फंसा हुआ धन वापस पाने के उपाए:

जय महाकाल

फंसा हुआ धन वापस पाने के उपाए:




मित्रों, अक्सर ऐसा होता है की अपने किसी करीबी या परिचित की परेशानी देख सुनकर आप अपने मेहनत के पैसे मदद करने के मकसद से उन्हें उधर दे देते हैं और इंतज़ार करते हैं की वो व्यक्ति समय ठीक होने या सक्षम होने पर आपके पैसे वापस कर देगा। आपसे पैसे लेकर वो तो अपना काम बना लेता है पर आपके पैसे वापस देना भूल जाता है। कई बार लोग ब्याज कमाने के लालच में भी उधर दे देते हैं पर ब्याज तो दूर मूल राशि भी मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा करने वाले यानि पैसे लेकर भूल जाने वाले अक्सर मित्र, सहकर्मी या रिश्तेदार होते हैं और याद दिलाने पर भी पैसे वापस नहीं देते तथा सक्षम होने पैर भी पैसे न होने का रोना रो देते हैं।।।।
इन्हीं समस्याओं के लिए ये उपाए प्रस्तुत कर रहा हूँ:
1. किसी बुधवार के दिन, हो सके तो कृष्ण पक्ष के किसी बुधवार या बुधवार को पड़ने वाली अमावस्या पर शाम के समय मीठे तेल की पाँच पूड़ियाँ बना लें। सबसे ऊपर की पूड़ी पर रोली से एक स्वास्तिक का चिन्ह बनायें और उसपर गेहूं के आटे का एक दिया सरसों का तेल डाल कर रख लें। दिया जलाएं और फिर उसपर भी रोली से तिलक करें। पीले या लाल रंग का एक पुष्प अर्पित करें। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भगवान श्री गणेश से उस व्यक्ति से अपना धन वापस दिलाने की प्रार्थना करते रहें। फिर बाएं हाथ में सरसों और उड़द के कुछ दाने लेकर निम्न मंत्र का जप करते जाएँ और पूड़ी तथा दिए पर छोड़ते जाएँ । ये मन्त्र 21 बार जपना है...
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं ह्रैं ह्रूं ह्रः हेराम्बाय नमो नमः। मम धनं प्रतिगृहं कुरु कुरु स्वाहा।
तत्पश्चात इस सामग्री को लेजाकर उस व्यक्ति के घर के पास यानि मुख्य द्वार के सामने या ऐसे स्थान पर रख दें जहाँ से उसका मुख्यद्वार या घर नज़र आता हो। मुख्यद्वार के सामने रखने का अर्थ ये है के सड़क के दूसरी ओर यदि वहां भी कोई घर हो और रखने का मौका न मिले तो एक निश्चित दुरी पर रख दें जहाँ से कम से कम उसका घर नज़र आता हो।

अपना अनुभव अवश्य बताइयेगा मार्गदर्शन , दिया जायेगा 

संपर्क - 09207283275