- जय महाकाल-
बाण मंत्र ( हल्दी बाण काटन मंत्र )
जय महाकाल दोस्तों सभी साधको के लिए एक बाण मंत्र दे रहा हूँ जो की तीव्र प्रकार के बुरी शक्तियों को काट ता हैं इसे हल्दी बान मंत्र कहा जाता हैं | इस मंत्र का प्रयोग आम तौर पर किसी व्यक्ति को भूत , प्रेत, डायन ,जोगिनी टोना इत्यादि लगा हो तो उस व्यक्ति पर प्रयोग करने से वह व्यक्ति शीघ्र ठीक हो जाता हैं | एक और प्रकार का बंगाली बाण मन्त्र चलाया जाता हैं जो की किसी व्यक्ति को हानि करने अथवा उसे बीमार करने के लिए किया जाता हैं लेकिन यह हल्दी बाण मंत्र पीड़ित व्यक्ति को ठीक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं |
मंत्र -
हल्दी बाण , बाण को लिया हाथ उठाये
हल्दी बाण से नीलगिरि थर्राये
यह सब देखत बोलत गोरखनाथ
डायन जोगिनी भूत, प्रेत, मुंड काटो तान | |
विधि -
मित्रो सबसे पहले इस मन्त्र को सिद्ध करने के लिए शुभ पर्व अथवा शुभ योग का चयन करे इस मन्त्र को सिद्ध करने के लिए शमशान भूमि का उपयोग करना पड़ता हैं रात्रि काल में तक़रीबन ११ बजे शमसान में चले जाए काले आसन पर बैठ कर मन्त्र का जाप करना हैं जाप से पहले कुछ हवन सामग्री इकठ्ठा कर लें समग्री में लोहबान चमेली के फूल, लवंग,कपूर, बच इन सबको मिलाकर एक मिटटी के पात्र में रख लें और लकड़ियां जलाकर उक्त मन्त्र की ११ माला जाप करना हैं मंत्र पढ़ते पढ़ते अग्नि में थोड़ा थोड़ा सामग्री अर्पण करते जाना हैं इससे मंत्र सिद्ध हो जायेगा| यह एक मसान सिद्ध मन्त्र शक्ति के रूप में साधक के पास रहेगी | जब कोई पीड़ित व्यक्ति आपके पास आजाये तब एक हल्दी की गाँठ ले कर उस पर २१ बार मंत्र पढ़ कर फूंक लगाइये फिर पीड़ित व्यक्ति के सर से लेकर पांव तक छुआते हुए मन्त्र पढ़ते हुए उतारे और अग्नि में जला दे ऐसा साधक को ७ दिन तक लगातार करना हैं ऐसा करने से पीड़ित व्यक्ति जल्द ही ठीक हो जाता हैं |
विशेष ध्यान यह मंत्र वोही सिद्ध करे जो साधक निडर हो जिन्होंने समशान में बैठ कर साधना कर चुके हो जो अनुभवी हो जो साधक अपने गुरु से गुरु दीक्षा ले चुके हो वोह ये साधना कर सकते हैं ( यह साधन ज्ञान वर्धन ) हेतु से दी जारही हैं अगर किसी को लाभ हानि होती हैं तो प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होंगे |
( धन्यवाद ) || जय महाकाल ||
परामर्श - +91 9207283275