जय महाकाल -
Remove Jondis deaseas कामन उतारे का मंत्र - ( पीलिया )
जय महाकाल दोस्तों पुराने ज़माने में जब कीसिको कोई बिमारी होती थी | तो उस ज़माने में डॉक्टर नहीं हुआ करते थे
हाकिम या वैद्य हुआ करते थे और वे रोगों का इलाज आयुर्वेद से या किसी तांत्रिक के झाड़े से उतारा कर के ठीक किया करते थे
जैसे बुखार भूत ज्वर , शरीर की पीड़ा , पीलिया इत्यादि बिमारियों का इलाज झाड़े या उतारे से किया जाता था
तो ये झाड़े या उतारे की पद्धति बहोत पुराणी हैं | तो मित्रो यहाँ आपको पीलिया कामन उतारे का बहोत प्राचीन
मंत्र दे रहे हैं। .. जिसका प्रयोग जनकल्याण के लिए करे
मंत्र -
ॐ नमो आदेश गुरु को श्री राम सर साधा | लक्ष्मण साधा त्राण | काला पीला रीता | नीली भोभा पीली |
पीला पीला चारे | गिर जहिं तो श्री रामचन्द्रजी रहे नाम | हमारी भक्ति गुरु की शक्ति फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा
विधि - इस मंत्र को किसी भी पर्व काल में सिद्ध करले जाप १००८ कर ले | मन्त्र सिद्धि करने से पहले
हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाये बूंदी के लड्डू का भोग लगाए सामान्य पूजन करे | जब भी रोगी पर प्रयोग के वक़्त पीतल के बर्तन में पानी ले और उसमे २१ बार मंत्र पढ़ कर फूंके। फिर पीलिया ग्रस्त रोगी को सुई से ७ बार झाड़ा दे ऐसे ७ शनिवार करे। .. रोगी ठीक होते जायेगा। .
संपर्क - 09207 283 275
कोई टिप्पणी नहीं:
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.