जय महाकाल
भयनाशक हनुमंत वीर साधना -
मित्रो यह एक ऐसा वीर हनुमानजी का मंत्र हैं , जिसे सिद्ध करने के बाद कोई भी भय , विघ्न , बाधा यहाँ तक की शमशान में भी बैठ कर इसका जाप करलो , तो भी कोई भूत , प्रेत , डायन ,नजदीक , भी नहीं आते , कोई डर की गुंजाईश नहीं रहती , बशर्ते इसके नियम का पालन सही तरीके से हो तो , सब कार्यों के सफलता के आसार बढ़ जाते हैं ,
वीर हनुमान मंत्र -
ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ नौ खंड का भूत,
जाग जाग हड़मान हुँकाला,
ताती लोहा लंकाला,
शीश जटा डग डेरू उमर गाजे,
वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला
आगे अर्जुन पीछे भीम,
चोर नार चंपे ने सींण,
अजरा झरे भरया भरे,
ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।
हाथ में लड्डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ नौ खंड का भूत,
जाग जाग हड़मान हुँकाला,
ताती लोहा लंकाला,
शीश जटा डग डेरू उमर गाजे,
वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला
आगे अर्जुन पीछे भीम,
चोर नार चंपे ने सींण,
अजरा झरे भरया भरे,
ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।
संपर्क - 09207 283 275
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें