जय महाकाल -
धन प्राप्ति के घरेलु टोटके -
* घर में तुलसी का पोधा जरुर लगाए ,और हर शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरुर लगाए |
* शाम होने के बाद घर में झाडू कभी नहीं लगाना चाहिए |
* काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक देना है| इससे आपके घर में होने वाली धनहानि बंद हो जाएगी |आपके खर्चे कम हो जायंगे
* पूजा रूम अलग रखे और पूजा रूम की शुद्धता हमेशा रखे जब पूजा करनी हो तो पुरे शुद्ध होकर जाए |
* घर में मकड़ी का जाला नहीं होना चाहिये, हमेशा साफ़ करते रहे |
* आपकी दुकान और ऑफिस , जहा भी आप काम करते हो वहा का स्थान साफ़ रखे |
* घर में बहता पानी ,ताजमहल , इस प्रकार की वस्तु या तस्वीर घर में न लगाए
* घर में श्रीसूक्त का पाठ करना लाभदायक तरीका है धन प्राप्ति का.. और श्रीसूक्त का हवन भी अवश्य कीजिए
* बडो का सम्मान कीजिए ,माता पिता के पैर छूना शुभ होता हैं क्योकि माँ लक्ष्मी उस पर कृपा नही करती जो व्यक्ति बडो का सम्मान नही करता हो |
* अपने घर के महिलाओं को हमेशा सम्मान दे , उन्हें जानबुझकर कष्ट ना दीजिए , जिस घर में स्त्री दुखी रहती है वहा लक्ष्मी कभी नही आती है |
* जहा धन रखते हो,वह लाल कपड़ा बिछा कर एक खशबू दार इत्तर की शीशी अवश्य रख दीजिए |
* लक्ष्मी प्राप्ति के लिए सोमवार या फिर शुक्रवार को सफ़ेद चीजो का दान कीजिए,यह धन प्राप्ति का अचूक टोटका है |
* जिस घर में अक्सर लड़ाई होती रहती है , उस घर पर लक्ष्मी की कृपा नही होती है , इसलिए यह ध्यान रखे अपने घर में लड़ाई ना हो |
* जिस घर के लोग सूर्योदय से पहले उठ जाते है , फिर पूजा करके ही नाश्ता करते हो |उस घर में लक्ष्मी स्थायी वास करने लगती है...
* घर में पकाया हुआ अन्न कभी भी बर्बाद नही होना चाहिए , और नाली में कभी भी नहीं फेकना चाहिए|
* दूसरे की स्त्री या धन पर कभी भी बुरी दृष्टी न डाले | इससे आपके घर पर आने वाली लक्ष्मी नाराज हो जाती है..
* घर के बरामदे का कुछ हिस्सा कच्चे मिट्टी का अवश्य छोड़ दे |
* हमेशा शुचिर्भूत साफ़ सुथरे रहे , गंदे या फटे कपड़े न पहने |
* बेजुबान जानवरों को चारा अथवा घर के छत पर , चिड़िया कबूतरों को दाना अवश्य डाले ... धन की बरकत बढ़ती हैं ....
* अपने घर के ईशान कोने में श्री यंत्र ताम्रपत्र रजत पत्र या भोजपत्र पर बनाइए प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद हर दिन इसकी पूजा कीजिए
* और सबसे बड़ा धन प्राप्ति का उपाय , गरीब भूके बच्चों को ,अन्न दान अवश्य करे। .. इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं दुनिया में। .
धन प्राप्ति के लिए कुबेर मंत्र –
“ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा”
इस कुबेर मंत्र का शुद्धस्वरों के साथ १०८ बार जाप करना है.
धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र –
मंत्र : ॐ श्रीं श्रीये नम:
इस मंत्र का शाम के वक्त घी का दीपक जला कर नित्य १०८ बार जाप करे
कुछ ही दिनों के नित्य जाप के बाद आपको आशातीत लाभ नजर आएगा ...
ई-मेल - gurushiromani23@gmail.com
संपर्क - 098464 18100 / 09207 283 275
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें