नोकरी तरक्की हेतु सुलेमानी मंत्र

जय महाकाल -



नोकरी तरक्की हेतु  सुलेमानी मंत्र-






मित्रो आज दुनिया में जिना  हैं  रोजी रोटी  के लिए तो रोजगार जरुरी है ..उसके बगेर तो पत्ता भी नहीं हिलता ऐसी अवस्थामें  ...   .कई व्यक्ति ऐसे होते हैं की टैलेंटेड होते हुए भी ..नोकरी या काम धंदे से वंचित रेह्जाते हे  वो अपने क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते ..और उनका आत्मबल निराशा के कारन कम्जोर हो जाता है ..ऐसी अवस्था में .उनकी  सोच नकारात्मक हो जाती है ..ऐसे लोगो के लिए ये साधना बहोत ही कारगर है ..आजमाकर देख  सकते हो ...



मंत्र ..   बि.र.र.    या मुहम्मद दिन  हज्राफिल बहक्क अल्लाह हो …!



विधि :- ये मंत्र इस्लामी साबर मंत्र है ..देखने में भले ही छोटा लगे मगर बहोत प्रभावी है ..किसी भी नौचेंदे जुम्मे से शुरुवात कर ..हर रोज सुबह एक  ....... दफा इसका जप असली तस्बीह  .................   से करना है ....और जप समाप्ति के बाद एक मुट्ठी। ....    ..... ....  बहते नदी ..या बहते साफ जल में प्रवाहित कर देना हैं ..फिर इसका प्रभाव देखे ..ऐसे तब तक करना है जब तक आप को कोई नौकरी ..नहीं मिलजाती ...( हाँ मगर घर में न बेठे प्रयास करते रहे...... नहीं तो तुमको  घर बुलाने कोई नहीं आयेगा ) कोशीश तुम्हारी और दुआ हमारी ...


जय बम्म भोले औघड़ नाथजी  ...


संपर्क - 09207 283 275




कोई टिप्पणी नहीं: