जय महाकाल -
दिव्य वनस्पति काली हल्दी
काली हल्दी
https://mantraparalaukik.blogspot.in/ |
Kali Haldi सिद्ध दिव्य वनस्पति काली हल्दी
जय महाकाल दोस्तों काली हल्दी यह एक दिव्य वनस्पति हैं जो बहोत दुर्लभ हैं हल्दी की तरह होती हैं पर उसके अंदर का रंग काला या नीला होता हैं, पहचान की अलग टेस्ट होती हैं उससे पहचाना जा सकता हैं बाकि मार्किट में आज कल नकली हल्दी जो कलर की हुई
बेच रहे हैं कृपया साधक गण सावधान।
काली हल्दी ये भी एक दिव्य वनस्पति हैं बहुत ही प्रभावी एवं शीघ्र गुणकारी असर दिखनेवाली हैं। विशेषत ये तांत्रिकों कि पहली पसंद कि वस्तु है - और यह मुख्यतःहिमालय और तिब्बती क्षेत्र के अंतर्गत पायी जाती है - सामान्यतया इसके बारे में कहा जाता है कि यह स्वतः सिद्ध वस्तु है किन्तु विशेष प्रयोजन या परिश्थितियों में इसे बिना सिद्ध किये उपयोग में नहीं लाया जा सकता
काली हल्दी का प्रयोग विषेश कर आकर्षण या वशीकरण में किया जाता हैं और कठिन परिस्थिति को समाप्त करने या उनसे मुक्ति पाने के लिए इस वनस्पति का उपयोग किया जाता हैं या फिर ऐसी समस्याएं जिनके बार में अनुमान लगाना कठिन होता है और जो समस्याएं पूजा या अन्य कई प्रकार के अभिचार करने के बाद भी हल नहीं हो पा रही हों - वहाँ पर काली हल्दी का प्रयोग रामबाण का काम करता है -!
और भी बहोत से गन एवं गुप्त रहस्य हैं इस दिव्य वनस्पति में ये आपको उपयोग में लाने के बाद ही पता चलेगा
अगर कोई साधक सिद्ध काली हल्दी प्राप्त करना चाहे तो अवश्य कर सकता हैं संपर्क करे
संपर्क - +91 9207 283 275
कृपया कीमत बताये
जवाब देंहटाएं