दुर्लभ ११ मुखी रुद्राक्ष

जय महाकाल -


सिद्ध ११ मुखी रुद्राक्ष के उपयोग


दुर्लभ ११ मुखी रुद्राक्ष



ग्यारह मुखी रुद्राक्ष साक्षात रूद्र के सामान माना जाता है. इसे एक मुखी रुद्राक्ष का प्रतिरूप भी कहा जाता है. यह एकादश मुखी रुद्राक्ष सुख समृद्धि दायक होता है. इसे धारण करने से सभी कार्यो में सिद्धि प्राप्ति होती है. ग्यारह मुखी रुद्राक्ष आध्यात्मिक प्रभाव से युक्त माना गया है. इसे ग्यारह रुद्रों एवं भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार हनुमान जी का प्रतीक भी कहते हैं.

ग्यारहमुखी रुद्राक्ष एक सौ सहस्त्र गायों के सम्यक दान के बराबर फल प्रदान करने वाला है. इस रुद्राक्ष पर इन्द्र का स्वामित्व है. अत: इसे धारण करने से प्रसन्नता,  ऎश्वर्य एवं यश की प्राप्ति होती है. इसके द्वारा इन्द्रियाँ एवं मन नियंत्रित रहते हैं.  यह योग साधना, यम - नियम , आसन - षटकर्म  तथा अन्य यौगिक क्रियाओ में सहायक है.

एकादश मुखी रुद्राक्ष के लाभ |**********************************************

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष का उपयोग एवं पूजन से एकादशी व्रत के समान फल प्राप्त होता है. इस रुद्राक्ष को शिखा में धारण करने से हजार अश्वमेध यज्ञ, वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य मिलता है. स्त्रियाँ इसे पति की लंबी उम्र एवं संतान प्राप्ति हेतु धारण कर सकती हैं. सावन में ग्यारह मुखी रुद्राक्ष की पूजा अमोघ फलदायी होती है. इसे धारण करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता. एकादशमुखी रुद्राक्ष धारण करने से अभाव नहीं रहता, सभी संकट व  कष्ट दूर हो जाते हैं. यह रुद्राक्ष धारक को उचित निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है.  विशेष कर हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती हैं।  बल, बुद्धि प्रदान करता है, ध्यान-साधना इत्यादि में उपयोगी है.

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष स्वास्थ्य लाभ |************************************************
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष का उपयोग अस्थमा एवं सांस से संबंधित बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है. मस्तिष्क सम्बन्धी विकारों को दूर करता है. संक्रामक रोगों के नाश के लिए तथा शरीर को बलिष्ट व निरोगी बनाने में ग्यारह मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है.

हमारे यहाँ इस रुद्राक्ष को विशेष तंत्र प्रणाली से सिद्ध कर के साधक के नाम पर दिया जाता हैं। .

अगर कोई इच्छुक साधक इस रुद्राक्ष को प्राप्त करना चाहे तो ,अवश्य कर सकता हैं






ईमेल - gurushiromani23@gmail.com

संपर्क  - 09207 283 275




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें