जय महाकाल -
किया कराया ऊपरी बाधा का घरेलु उपाय -
हर रोज पूरे घर में गौमूत्र में गंगाजल मिला कर छिड़काव करें |
* प्रतिदिन एक अक्खी सुपारी गणेश जी को अर्पण करे |
* हर रोज किसी दरिद्र व्यक्ति को दरिद्र नारायण समझ कर एक कटोरी भर कर अन्न का दान करें |
* लहसुन का रस और हींग मिला ले | अब इसे सुंघा दें पीड़ित को |
* जड़ ले लें काले धतूरे की | किसी भी रविवार के दिन उसका ताबीज बनाकर पहना दे पीड़ित व्यक्ति को |
* गोरोचन और तगर को एक नए लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पूजा स्थान में रख दे |
* तुलसी का पौधाअपने घर में लगाएं * पाँच बूंद शहद की मिला ले गाय के कच्चे दूध(आधा लीटर) में संध्या के वक्त | अब इसका छिड़काव करे घर के प्रत्येक स्थान पर | मुख्य द्वार तक पहुंच कर बाकी सारा दूध को वहीं पर गिरा दें |
* प्रतिदिन पीड़ित व्यक्ति को पाठ करना चाहिए हनुमान चालीसा का | इसके साथ ही साथ गायत्री मंत्र का ११ बार जप करना चाहिये |
* सवा किलो कोयला को एक किलोग्राम साबुत उड़द के साथ मिलाकर काले रंग के सवा मीटर कपड़े में बांध लें | अब इसे पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से वार कर जल में प्रवाहित कर दें |
- ( किया कराया जादू टोना टोटके का उतारा कैसे करें ) -
* एक चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर एक साथ डालकर प्रतिदिन रात को सोने से पहले | पूजा स्थान में जलादें
* शनिवार या मंगलवार के दिन बजरंग बाण का |पाठ करें
* सदा हनुमान जी का ध्यान करें शनि मंगल के दिन सुंदरकांड का पाठ करें |
* शनि तथा मंगलवार के दिन हनुमान जी का श्रंगार करें और उन्हें चोला चढ़ाएं |
* प्रतिदिन पवित्र होकर सुबह शाम महाकाली के आगे धुप अगरबत्ती जलाएं और उनसे अपने शरीर और घर की रक्षा के लिए प्रार्थना करें |
* अपने घर के मंदिर में सात पत्ते अशोक वृक्ष केरखे | उनकी पूजा करें और सूख जाने पर इन पत्तों के स्थान पर नए पत्तों को स्थान दें तथा पुराने पत्तों को पीपल के पेड़ के नीचे रख दे |
* रुद्राक्ष या ओम् को अभिमंत्रित कर लाकेट बनाए | इसे अपने गले में धारण करे |
* ’ओम’ का प्रतीक त्रिशूल में जड़वाकर अपने घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगाएं |
* केसर, चंदन या भभूती का तिलकअपने मस्तक पर करे हाथ में मौली धागा बांधे |
संपर्क - 09207 283 275
कोई टिप्पणी नहीं:
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.