जय महाकाल -
एकाक्षी नारियल के लाभ
जय महाकाल मित्रों - आज हम बात करेंगे बहोत दुर्लभ वस्तु एकाक्षी नारियल जो की बहोत ही दुर्लभ। और बहोत ही कम उपलब्धि हो पाती हैं इसकी
एकाक्षी नारियल को घर में रखने से आपके घर में धन-संपदा का वास होने लगता हैं । दरिद्रता दूर होने और आपके जीवन में खुशियांआने लगती हैं ।
नवग्रहों की शांति के लिए भी एकाक्षी नारियल लाभकारी सिद्ध होता हैं । यदि आप अपनी कुंडली के किसी भी ग्रह के कारण परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आपके लिए एकाक्षी नारियल एकमात्र चमत्कारिक उपाय साबित होता है। एकाक्षी नारियल के प्रभाव से घर में सुख शांति और धन का आगमन होने लगता है।
कैसे करें प्रयोग-
एकाक्षी नारियल को आप अपने पूजन स्थल या तिजोरी में रख सकते हैं। स्थापना के पश्चात् रोज एकाक्षी नारियल को धूप, दीप दें। इससे नारियल की शक्ति बरकरार रहती हैं |
स्थापना से पूर्व एकाक्षी नारियल पर गंगाजल छिड़कें। ध्यान रहे एकाक्षी नारियल को गुरुवार के दिन ही स्थापित करने का विधान है ।
जिस घर में एकाक्षी नारियल की पूजा होती है, उस घर के लोग पर ज्यादा तर तांत्रिक क्रियाओं का प्रभाव नहीं होता है | जहाँ इस नारियल का वास होता हैं वहां उस परिवार के सदस्यों को मान-सम्मान, प्रतिष्ठा व यश प्राप्त होता है यदि मुकद्मे में विजय प्राप्त करनी हो तो रविवार के दिन एकाक्षी नारियल पर विरोधी का नाम लिख कर, उस पर लाल कनेर का फूल रख दें और जिस दिन न्यायालय जाएं वह फूल साथ ले जाएं। फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना बढ़ जाती है। यह एक अनुभूत प्रयोग हैं | मित्रो विशेष बात यह हैं की नारियल का ओरिजिनल होना आवश्यक हैं और इस नारियल को तंत्र सिद्धि द्वारा सिद्ध किया हो तभी आप इन सब खुशियों का लाभ ले सकते हो| अन्यथा सब व्यर्थ होगा | आज कल तो नेट पर धड़ल्ले से नकली एकाक्षी नारियल को असली बता कर बेचा जा रहा हैं , मित्रों सावधान नकली वस्तु खरीद कर फसने से बचे , किसी जानकार गुरु का मार्गदर्शन ले कर ही इस वस्तु को ख़रीदे। .. हमारे यहाँ से एकाक्षी नारियल सिद्ध कर के दिए जाते हैं , लाभार्थी संपर्क कर सकते हैं |
संपर्क - +91 9207 283 275