जय महाकाल ।। जय अलख आदेश
दिव्य एक मुखी रुद्राक्ष - दुर्लभ एकमुखी रुद्राक्ष
एकमुखी रुद्राक्ष दिव्य और दुर्लभ हैं यह गोलाकार में मिलना बहोत कम ही उपलब्ध हो पाता हैं।
एक मुखी रुद्राक्ष को साक्षात भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है | इसे धारण करने वाले पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है | इसे सभी प्रकार के रुद्राक्षों में दुर्लभ माना गया है | यह मन की एकाग्रता बढाता है और अध्यात्म में रूचि जगाता है |
एक मुखी रुद्राक्ष के लाभ मन की एकाग्रता , शिवकृपा, सूर्य ग्रह की अनुकूलता, सूर्यकृत अशुभ योगो का नाश यदि जन्मपत्रिका में सूर्य नीच या ख़राब स्थिति में हो या फिर ग्रहण योग का निर्माण कर रहा हो अथवा सूर्य ग्रह की दशा चल रही हो तो इस रुद्राक्ष को धारण करना बहुत ही लाभदायक एवं अच्छा होता है | यदि आप राजनीति में सफलता चाहते हैं तो भी यह आपके लिए बहोत लाभदायक रहेगा | इसे धारण करने वाले को समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होती है.
एक मुखी रुद्राक्ष काजू के समान अर्थात अर्धचंद्राकार स्वरुप में प्राप्त होते हैं। एक मुखी रुद्राक्ष गोल आकार में सरलता सेउपलब्ध नहीं हो पाता हैं। क्योकि गोलाकार में एकमुखी रुद्राक्ष मिलना दुर्लभ है ।स्वयं शिव का स्वरूप माने जाने वाला यह रुद्राक्ष सभी प्रकार के सुख, मोक्ष और उन्नति प्रदान करने वाला होता है (. इस रुद्राक्ष को साधक के नाम पर तांत्रिक विधि से सिद्ध कर के दिया जाता हैं )
इससे हर प्रकार की सिद्धि मिलती हैं , धन धान्य ऋद्धि सीधी मंत्र -तंत्र सिद्धि में भी एकमुखी रुद्राक्ष कारगर साबित होता हैं
अगर कोई इच्छुक साधक एकमुखी रुद्राक्ष प्राप्त करना चाहे , तो अवश्य प्राप्त कर सकता हैं
एक बार अवश्य अनुभव करके देखिये
संपर्क - 09207 283 275
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें