हाज़िरात तंत्र सिद्धि - Hajirat Sadhna
मित्रो यह एक विचित्र साधना हैं , जो अपने ही अक्स से पैदा होती हैं जिसे छाया भी कहते हैं और हमजाद भी कह सकते हो , अगर यह साधना आपने करली तो समझो कोई काम आपके लिए मुश्किल नहीं। .... आपके हर सवाल का जवाब सौ फीसदी सही बता ते हैं हाज़िरात। ... आपकी हर मुश्किल का सटीक जवाब बताती हैं हाज़िरात
विधि - सबसे पहले एक अलग कमरे का बंदोबस्त कर ले , फिर एक मुरब्बा किस्म का आइना ले ठीक उस आईने के बिच में एक ख़ास किस्म के स्याही से गोला बनाये ठीक रात के १२ बजे से इस साधना की शुरुवात करे ऐसे जगह बैठे की अपने नजर तक की ऊंचाई के बराबर उस आईने को स्थिर रखै और दौराने बीच आएने के स्याह पर दृष्टि टकटकी बाँध कर निम्न मंत्र का पाठ एक हजार बार नित्य करे...... रोजाना अव्वल अखेर का ११-११ बार विर्द अवश्य करे बाद अमल दरूद अवश्य पढ़े २१ दिन की साधना हैं , एक हफ्ते के अंदर साधना में आपको अजीब किस्म का तजुर्बा आना शुरू होजायेगा डरियेगा नहीं अमल जारी रखै। ..२१ वे दिन आपको आईने में तमाम मखलूक के साथ बादशाह भे नजर आयेंगे। .. जो भी मुश्किल सवाल हो बयान करे उसका उचित जवाब मिल जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.