जय महाकाल -
लोना चमारीन की शाबर मंत्र साधना -
साधक मित्रो लूना चमारिन के बारे में कम ही लोगों को पता हैं , की वो एक अपने ज़माने की मशहूर जादुगरिन थी | हम यहां बंगाल की जादूगरनी कामख्या के इस्माईल जोगी की शिश्या की बात कर रहे हैं | निम्न मंत्र लूना चमारिन का हैं जिससे आप जो कार्य लिखे हैं वे कर सकते हैं
https://mantraparalaukik.blogspot.com/
https://mantraparalaukik.blogspot.com/
निम्न दिए गए शाबर मंत्र द्वारा लोना चमारी को सिद्ध करने से साधक भूत-प्रेत, जादू-टोना, डाकिनी-शाकिनी,जिन्न जिन्नात बाधा, तांत्रिक क्रिया जाल , काला जादू एवं स्वरक्षा करने हेतु, इन सभी कार्यों में सफलता प्रदान करता है |
- लोना चमारी शाबर मंत्र -
ॐ नमो आदेश गुरु को
लूना चमारीन जगत की बिजुरी
मोती हेल चमके
जो “अमुक” पिंड में जान करे विजान करे
तो उस रण्डी पे फिरे
दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की
फिरे मेरी भक्ति
गुरु की शक्ति
फुरो मंत्र इश्वरोवाचा ||
- मंत्र साधना विधि -
शाम के समय पूर्व दिशा की तरफ मुख करके आसन बिछाकर बैठ जाये | सामने एक तेल का दीपक जलाये | साधना के पहले दिन
दो लड्डू, एक मीठा पान,दो लौंग,दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और अगले दिन किसी उजाड़ स्थान पर जाकर रख
आयें |अब सबसे पहले गुरु पूजन करें फिर गणेश जी का पूजन करें | ऐसा करने के उपरांत रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ सुरक्षा चक्र बना ले | अब उपरोक्त शाबर मंत्र के अपने सामर्थ्य अनुसार जाप करें | प्रतिदिन समान मात्रा में जाप करें, किसी दिन कम या किसी दिन ज्यादा ऐसा बिल्कुल न करें | साधना को 21 दिन तक लगातार करें | 21वें दिन फिर से साधना में – दो लड्डू, एक मीठा पान,दो लौंग,दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और इससे अगले दिन किसी उजाड़ स्थान में रख आयें |
आयें |अब सबसे पहले गुरु पूजन करें फिर गणेश जी का पूजन करें | ऐसा करने के उपरांत रक्षा मंत्र द्वारा अपने चारों तरफ सुरक्षा चक्र बना ले | अब उपरोक्त शाबर मंत्र के अपने सामर्थ्य अनुसार जाप करें | प्रतिदिन समान मात्रा में जाप करें, किसी दिन कम या किसी दिन ज्यादा ऐसा बिल्कुल न करें | साधना को 21 दिन तक लगातार करें | 21वें दिन फिर से साधना में – दो लड्डू, एक मीठा पान,दो लौंग,दो इलाइची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखे और इससे अगले दिन किसी उजाड़ स्थान में रख आयें |
इस प्रकार से इस लोना चमारी साधना को करने से साधना में सफलता प्राप्त होती है और साधक उपरोक्त दिए गये सभी कार्यों में सिद्धयाँ प्राप्त करता है |
मित्रो एक विशेष ध्यान की बात | जब तक आपको गुरु प्राप्ति ढंग से नहीं होगी तब तक आप एक महान तांत्रिक बनोगे
ये विचार सिर्फ एक विचार मात्र ही बन कर रह जायेगा | कोई किताब पढ़ कर या कोई इंटरनेट से या किसी
यू ट्यूब की वीडियो देख कर अपने आपको तांत्रिक साधक बना ने में लगे हो , तो निश्चित ही अपना समय और ऊर्जा दोनों बर्बाद कर
रहे हो | अपितु अति शीघ्र गुरुके सानिध्य में जाने का प्रयास करे | अगर सफलता प्राप्त करनी हैं तो
जय महाकाल -
कोई टिप्पणी नहीं:
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.